गाजीपुर । जहां कोतवाली सदर व एएनटीएफ पुलिस की संयुक्त टीम ने 525 ग्राम नजायज हेरोइन व दो मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बरामद हेरोइन की अन्तराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ पांच लाख रुपए बताई गई है। जानकारी के अनुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे , अभियान के तहत पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध हेरोइन की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्तों जिसमें पन्नालाल बिन्द पुत्र राजाराम बिन्द निवासी भुतहियाटांड़ थाना कोतवाली सदर गाजीपुर, संजय कुमार बलवन्त पुत्र रामदुलारे बिन्द निवासी ग्राम सरैला चितकोनी थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर हालपता पीरनगर गोराबाजार थाना कोतवाली सदर गाजीपुर तथा सुरेन्द्र कुमार बिन्द पुत्र त्रिभुवन नरायन बिन्द निवासी ग्राम सरैला चितकोनी थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को 525 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन के साथ सेमरा चक फैज के पास से गिरफ्तार किया गया । इस बरामद मादक पदार्थ ( हेरोइन) के आधार पर कोतवाली सदर गाज़ीपुर में मादक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । जिसमें अभियुक्त पन्नालाल बिन्द पर सत्रह अपराधिक मामले दर्ज हैं। तस्करों को गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अतुल कुमार मिश्रा मय टीम थाना कोतवाली सदर गाजीपुर तथा उपनिरीक्षक सुरेश गिरी मय टीम थाना एएनटीएफ गाजीपुर शामिल रहे। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ सुजीत कुमार सिंह 151164525