मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना हेतु 22 जनवरी को लगाया जायेगा कैम्प-जिलाधिकारी
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी जी ने विकास भवन के सभागार में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की गयी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की प्रगति के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि जनपद के सभी ब्लॉक अपने ब्लॉक कार्यालय पर कैंप का आयोजन करें जिसमें योजनाओं की जानकारी एवं अधिक से अधिक आवेदन कराए। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास भवन, आर सेटी कार्यालय, कौशल विकास मिशन, आईटीआई प्रतापगढ़, पॉलिटेक्निक प्रतापगढ़, खादी ग्रामोद्योग कार्यालय एवं जिला उद्योग कार्यालय दिनांक 22 जनवरी 2025 को कैंप का आयोजन करें और योजना का जानकारी देते हुए सभी का आवेदन सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने बैंकों को निर्देशित किया कि सभी पात्र व्यक्तियों के ऋण तत्काल स्वीकृत कर वितरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा लंबित आवेदन पत्रों पर दिनांक 22 जनवरी 2025 तक निर्णय करे। डीसी एनआरएलएम को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ऋण हेतु आवेदन करने के निर्देश दिए गए। सहायक श्रमायुक्त को निर्देशित किया गया कि अपने यहां रजिस्टर्ड श्रमिकों एवं व्यापारियों से वार्ता कर इच्छुक व्यक्तियों को योजना के अन्तर्गत लाभ दिलाने हेतु आवेदन करायें। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी एवं आवेदन के लिए जिला उद्योग केंद्र प्रतापगढ़ के हेल्पलाइन नम्बर 7388857217 पर संपर्क कर सकते है।
उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की मानीटरिंग करते रहे और योजना के प्रगति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को अवगत करायें। उन्होने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे समय से पूर्ण करें। बैंकों के समन्वयकों को निर्देशित किया कि लाभार्थियों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना हेतु आवेदन की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिये, आवेदक की शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा-8 उत्तीर्ण होनी चाहिये, इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण अथवा समकक्ष को वरीयता दी जायेगी, इस योजना में रूपये 5 लाख का 4 वर्ष हेतु ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जायेगा, परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अतिरिक्त मार्जिन मनी सब्सिडी देय है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, जिला विकास अधिकारी कृष्ण कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी, एलडीएम गोपाल शेखर झा सहित बैंकों के जिला समन्वयक व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049