मथुरा वृंदावन। ऑनलाइन नॉनवेज डिलीवरी होने पर डिलीवरी बॉय ने छोड़ी नौकरी। वृंदावन में ऑनलाइन नॉनवेज खाना सप्लाई करने वाले ऐप के माध्यम से होटल गेस्ट हाउस में नॉनवेज मंगवाया जा रहा है। जबकि वृंदावन एक ड्राई एरिया है। जहां शराब और नॉनवेज प्रतिबंधित है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब मथुरा से नॉनवेज की सप्लाई लेकर पहुंचा डिलीवरी बॉय नॉनवेज की डिलीवरी करने से चकित हो गया। ऑनलाइन फूड ऑर्डर और डिलीवरी प्लेटफार्म द्वारा धार्मिक नगरी में नॉनवेज फूड की डिलीवरी कराई जाने से चकित डिलीवरी बॉय द्वारा सरेआम नौकरी छोड़ने का मामला सामने आया है। गुस्साए डिलीवरी बॉय ने इसे धार्मिक मर्यादा के विपरीत बताते हुए अपनी व्यथा कैमरे के सामने सुनाई। वृंदावन के चैतन्य विहार इलाके में होनी थी सप्लाई, देर रात मथुरा के एक रेस्टोरेंट से ऑनलाइन बुक कराए गए फूड ऑर्डर को लेकर वृंदावन आए डिलीवरी बॉय ने अचानक नॉनवेज फूड ऑर्डर पर आपत्ति जताते हुए नौकरी छोड़ने का ऐलान कर दिया। उसका कहना था कि ऑनलाइन फूड ऑर्डर और डिलीवरी प्लेटफार्म के माध्यम से मथुरा के एक रेस्टोरेंट पर खाने का ऑर्डर बुक कराया गया था। जिसे लेकर उसे वृंदावन के चैतन्य विहार स्थित पापड़ी चौराहे के नजदीक एक गेस्ट हाउस में पहुंचना था। धार्मिक नगरी में जहां एक और शराब मांस की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। ऐसे में लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से नॉनवेज फूड ऑर्डर कर रहे हैं। जो तीर्थ नगरी की मर्यादा की पूरी तरह विपरीत है। डिलीवरी बॉय राधे का कहना है कि नॉनवेज फूड की डिलीवरी से उसकी आत्मगलीन का अनुभव हुआ और उसने नौकरी छोड़ने का फैसला लिया है। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक इंचार्ज वीकली शैली अग्रवाल 151170944