उत्तराखंड उधम सिंह नगर आज तड़के सुबह पहले पहर में ही रुद्रपुर में ऐसी घटना घटित हुई जो आग की तरह पूरे शहर में फैल गई। जिसमें बदमाशों नें पहले देर रात रुद्रपुर हल्द्वानी रोड स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में चोरी की घटना को अंजाम दिया पर ऊधमसिंह नगर पुलिस की सजगता के चलते एक अपराधी भले ही मौके से फरार होनें में कामयाब हो गया हो पर दूसरा अपराधी मौके पर ही पुलिस की गस्ती टीम के हाथ चढ़ गया जिसे पुलिस जब निशांदेही के लिए शहर के मध्य स्थित मोदी मैदान ले जाया जहाँ पकड़े गए अपराधी भूप सिंह का दूसरा साथी उसका इंतजार कर रहा था पर कोहरे का फायदा उठा कर पुलिस की गिरफ्त में आया अपराधी भूप सिंह भाग कर झाड़ियों में घुस कर भागने का प्रयास करने लगा जहाँ पहले से ही उनके द्वारा एक बैग रखा गया था और अपराधी भूप सिंह नें पुलिस पर फायर झोंक दिया पर पुलिस नें भी बचाव में फायर किया जिसमें सीधा अपराधी के पैर में गोली लगी। और वहीं दूसरा अपराधी भागने में सफल हुआ।
घटना के मुख्य बिंदु।
शहर के बीचों बीच मोदी मैदान के निकट पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई ।
क्रॉस फायरिंग में अभियुक्त भूप सिंह के पैर में गोली लगी।
घटना के उपरांत एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सरकारी अस्पताल पहुंचकर अन्य पहलुओं से रूबरू हुए।
रिपोर्टिंग इंचार्ज अरुण कुमार नागपाल151173860