उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की प्रांतीय बैठक का आयोजन बरेली में संपन्न हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष श्री बनवारी लाल कंछल ने की। कासगंज से दर्जनों व्यापारियों ने इस बैठक में भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष श्री बनवारी लाल कंछल ने आगामी बजट को लेकर व्यापारियों की विभिन्न मांगों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के समक्ष निम्नलिखित सुझाव प्रस्तुत किए गए हैं:
आयकर छूट सीमा को बढ़ाकर ₹7,00,000 किया जाए।
व्यापारी दुर्घटना बीमा की राशि ₹25 लाख की जाए।
स्वास्थ्य बीमा के लिए ₹10 लाख की व्यवस्था हो।
आकस्मिक निधन बीमा ₹25 लाख तक किया जाए।
व्यवसायिक स्थलों पर लूटपाट या आगजनी की स्थिति में ₹25 लाख का बीमा प्रावधान सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में कासगंज के उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल एवं जिला सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के माध्यम से केंद्र सरकार मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से अपील की कि बुल्ला कानून का विरोध कर इसको लागू ना होने दिया जाएं।
बरेली मेयर उमेश गौतम को कासगंज के व्यापारियों ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया
इस अवसर पर कासगंज व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सतीश गुप्ता, नगर अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संजय बोहरे, बॉबी गुप्ता, अंकिश अग्रवाल, असरार सैफी और कवीर प्रताप सिंह चौहान,राकेश गर्ग ने भी बैठक में भाग लेकर अपने विचार साझा किए। रिपोर्ट - स्टेट इंचार्ज मैगज़ीन नन्द किशोर शर्मा 151170853