आगरा। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आगरा द्वारा विकासखंड फतेहाबाद में आज दिनांक 21 जनवरी 2025 को विकास खंड फतेहाबाद में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता के अंतर्गत खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन बीडीओ रजत कुशवाहा ने किया।सब जूनियर बालक वर्ग में कबड्डी में हॉलीडे पब्लिक स्कूल जूनियर बालक वर्ग में सीनियर, बालक वर्ग में बजरंग क्लब ने बाजी मारी जूनियर वर्ग बालक वर्ग में 100 मीटर में सनी, 400 मीटर मनीष और 1500 मीटर में सोनू रहा प्रथम।
एवं लम्बी कूद में छोटे लाल वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।वही बालिका वर्ग में 100 मीटर में रोशनी,
200 मीटर में पूजा,
400 मीटर में पूनम,और
1500 मीटर में ललिता ने पाया प्रथम स्थान। सब जूनियर बालिका वर्ग में वंशिका और सब जूनियर बालक वर्ग में युवराज ने शॉर्ट पुट में प्रथम,
जूनियर वर्ग में शॉर्ट पुट में हर्ष और
बालिका वर्ग में संगम यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शॉर्ट पुट में हर्ष प्रथम ने बाजी मारी।इस दौरान पूर्व मंत्री राम शकल गुर्जर के बेटे श्री तेजेंद्र गुर्जर एवं प्रमुख पति श्री धीरज एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री सुरेश प्रताप सिंह एवं फतेहाबाद के सभी जवानों का सहयोग मिला। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक इंचार्ज रामनिवास 151112186