खड़गपुर. इंटर डिविजनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2024-25 का 20 जनवरी, 2025 को खड़गपुर के सेरसा स्टेडियम में सफलतापूर्वक समापन हुआ। 16 जनवरी से 20 जनवरी तक चले इस टूर्नामेंट में छह टीमें शामिल थीं: खड़गपुर ओपन लाइन, चक्रधरपुर डिवीजन, रांची डिवीजन, आद्रा डिवीजन, खड़गपुर वर्कशॉप और मुख्यालय गार्डन रीच। रोमांचक फाइनल मैच में खड़गपुर ओपन लाइन ने चक्रधरपुर डिवीजन को 2-0 से हराकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। मैच के तुरंत बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसमें खड़गपुर के मंडल रेल प्रबंधक के.आर. चौधरी मुख्य अतिथि थे। उनके साथ खड़गपुर के खेल अधिकारी और वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक आलोक कृष्ण और सेरसा के महासचिव भी मौजूद थे। चैंपियनशिप ने न केवल भाग लेने वाली टीमों की प्रतिस्पर्धी भावना को प्रदर्शित किया, बल्कि रेलवे डिवीजनों के बीच सामुदायिक जुड़ाव और टीमवर्क को बढ़ावा देने में खेलों के महत्व को भी उजागर किया। इस कार्यक्रम में अच्छी संख्या में लोग शामिल हुए और इसे खेल कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में मनाया गया।
जिला प्रभारी अजय चौधरी की रिपोर्ट।