फास्ट न्यूज इंडिया यूपी लालगंज, प्रतापगढ़। तीव्र गति से डंफर ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दिया। दुर्घटना में घायल युवक की अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत हो गयी। युवक की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया। उदयपुर थाना क्षेत्र के जोधेपुर बेंदुअन अठेहा निवासी दयाराम गुप्ता का पुत्र सूरज 20 सोमवार की देर शाम अठेहा बाजार से साइकिल से घर लौट रहा था। अठेहा में बडौदा बैंक के पास पीछे से अमेठी की तरफ से आ रहे डंफर ने साइकिल मे जोरदार टक्कर मार दी। युवक गंभीर रूप से चुटहिल हो गया। इलाज के लिए परिजन उसे सांगीपुर सीएचसी ले गये। इलाज के दौरान अस्पताल में युवक की सांसे थम गयीं। जानकारी मिलने पर रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजवाया। मृतक चार भाईयों मे सबसे बड़ा था। वह रोजमर्रा मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण किया करता था। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
![](../NEWSIMAGE/20250121182624516840273.jpg)