अर्न्तजनपदीय बदमाशों पर शिकंजा कसने को लेकर खाकी की हुई वाहवाही, टीम को मिलेगा ईनाम
घायल बदमाश से पूछताछ करते जिले के एएसपी संजय राय व सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी लालगंज, प्रतापगढ़। एसपी के अपराध नियंत्रण अभियान को लेकर लालगंज कोतवाली पुलिस को मुठभेड़ में दो शातिर अर्न्तजनपदीय बदमाशो को दबोचने में बड़ी कामयाबी मिली है। बदमाशों के साथ पुलिस की हुई साहसिक मुठभेड़ में सोमवार की रात लालगंज पुलिस ने हिरासत मे लिए गए बदमाशों से धोखाधड़ी कर पीड़ित से हडपे गये नकदी के साथ तमंचे व कारतूस भी बरामद किये हैं। जिले के एसपी डॉ. अनिल कुमार के अपराध नियंत्रण अभियान को लेकर प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव सोमवार की रात फोर्स के साथ गश्त पर निकले थे। पुलिस की चेकिंग अभियान के तहत कोतवाली के उधरनपुर नाले के समीप अचानक बदमाशों से आमना सामना हो गया। फोर्स को देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी जबाबी फायरिंग करते हुए बदमाशों से लोहा ले लिया। पुलिस की जबाबी फायरिंग में दोनों शातिर बदमाशों के पैर में गोली लग गयी। पुलिस की गोली लगने पर बदमाश लहूलुहान होकर गिर पड़े। पुलिस टीम ने बदमाशों को दबोचा। पकड़े गये बदमाश जिले की नगर कोतवाली के अचलपुर निवासी मो. अख्तर के पुत्र शोएब उर्फ रफी 29 के बाएं पैर एवं सांगीपुर थाना के तारापुर निवासी रामसुंदर सिंह के पुत्र रामसिंह 52 के दाएं पैर में गोली लगी है। घायल बदमाशों को पुलिस इलाज के लिए लालगंज ट्रामा सेंटर ले आयी। प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल बदमाशो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में मंगलवार को बदमाशो का उपचार जारी बताया गया। घायल बदमाश शोएब उर्फ रफी के पास से तमंचा व कारतूस तथा धोखाधड़ी के छः हजार रूपये एवं रामसिंह के पास से भी तमंचा व कारतूस के साथ धोखाधड़ी के दो हजार रूपये बरामद हुए हैं। बदमाशों के पास से मोबाइल फोन व सीजर बाइक भी बरामद करने में पुलिस को कामयाबी मिली है। घायल बदमाश शोएब उर्फ रफी एवं रामसिंह के खिलाफ प्रतापगढ़ थाना अमेठी व रायबरेली तथा सुल्तानपुर जिलो के थानों में लूट, हत्या के प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न गंभीर धाराओं मे केस दर्ज है। पुलिस पूछताछ में बीती दस जनवरी को लालगंज नगर के बैंक आफ इण्डिया शाखा से पचास हजार रूपये निकाल कर आ रहे अझारा निवासी विंध्यवासिनी तिवारी से धोखाधडी कर पचास हजार रूपये के मुकदमें मे भी आरोपियों की संलिप्तता का पर्दाफाश हुआ है। मंगलवार को पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड की चर्चा हॉट बाजार व ग्रामीण क्षेत्र में सरगर्म दिखी। लोगों मे पुलिस की बदमाशो पर शिंकजे कसने की कार्रवाई की सराहना भी होती दिखी। लालगंज पुलिस की इस सफलता की जानकारी मिलने पर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय तथा सीओ रामसूरत सोनकर ने भी अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाशों से पूछताछ किया। वहीं एसपी डॉ. अनिल कुमार ने भी कोतवाली पुलिस के साहसिक मुठभेड को अपराध नियंत्रण अभियान की सफलता करार दिया। सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने भी प्रतापगढ़ पुलिस की सफलता को लेकर एसपी समेत पुलिस टीम को प्रशंसा प्रवृष्टि दिये जाने की बात कही है। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049