मध्य प्रदेश ग्वालियर। प्लॉट को लेकर विवाद में एक युवक को 4 से 5 अज्ञात बदमाशों ने युवक की जमकर मारपीट कर दी मारपीट के दौरान बदमाशों ने उसके ऊपर तीन फायर भी किए फायरिंग युवक ने वहां से भाग कर अपनी जान को बचाया। वहीं घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने युवक की शिकायत और वीडियो के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जांच कर कार्यवाई में जुट गई हैं।
दरअसल ग्वालियर के पीतांबरा कॉलोनी यादव धर्म कांटे के पास रहने वाले सोनू खान ने महाराजपुरा थाना पुलिस को शिकायत कर बताया कि वह 19 जनवरी की दोपहर सोहन नगर शताब्दीपुरम अपने प्लॉट पर साफ सफाई करने गया था तभी वहां महिला रामौ पटेल आ गई और आते ही उसने उसके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया जब सोनू ने उसे समझा कि वह प्लॉट उसका हैं। तो रामौ उसे धमकी देकर वहां से चली गई। लेकिन कुछ देर बाद वहां 4 से 5 युवक मुँह बंद कर आए और आते ही उसकी मारपीट करना शुरू कर जब सोनू ने मारपीट का विरोध किया तो उनमें से मौजूद एक युवक ने उसके ऊपर एक के बाद एक तीन फायर कर दिए जिसमे वह बाल बाल बच गया। वहीं घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है।जिसमें कुछ युवक उसके साथ मारपीट और फायरिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार का कहना है। एक युवक ने आवेदन दिया है। एक वीडियो भी संज्ञान में आया है। इस मामले में जांच की जा रही हैं। जांच के बाद जो तत्व सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। देखे ग्वालियर से डिस्ट्रिक इंचार्ज पोर्टल सोनू कौसल की रिपोट 151170168
बाइट- नागेंद्र सिंह सिकरवार,सीएसपी,ग्वालियर
20250121155603834435508.mp4
20250121155619750418051.mp4
20250121155659227102320.mp4