मध्य प्रदेश ग्वालियर। पुरानी रंजिश के चलते एक पड़ोसी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर दूसरे पड़ोसी के घर देर रात पत्थराव कर तोड़फोड़ कर दी। घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई हैं। जिसमे कुछ लोग पत्थराव और तोड़फोड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं पुलिस ने फरियादी की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।
दरअसल ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र आदर्श नगर में रहने वाले कपूर गिरी थाना आकर शिकायत कर बताया कि कल शाम 07.30 बजे वह अपने घर पर दवा खाकर सो रहे थे तभी उनके पड़ोस में रहने वाले महेश गोस्वामी पुरानी रंजिश के चलते अपने लडके सतीश, नाती नितिन व भतीजे प्रेमनारायण के उनके घर के सामने आ गए और उनका नाम लेकर गाली गलौज करने लगे जब उन्होंने गाली गलौज करने का विरोध किया तो घर पर पत्थर फेंकने लगे जिससे उनकी और उनके परिवार की जान जोखिम में आ गई। उन्होंने बताया कि पड़ोसी महेश गोस्वामी ने पत्थर मारकर मेरे घर में बनी जिम का कांच तोड दिया। सतीश, नितिन व प्रेमनारायण ने जिम मे घुसकर तोड फोड की और मशीनो को नुकसान पहुंचाया तभी वहां पड़ोस के कुछ लोग आ गए जिसके बाद वह सभी चले गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमे उनके पड़ोसी पत्थराव और तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं पुलिस ने कपूर गिरी की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पड़ोसी महेश गोस्वामी उनके बेटे सतीश, नाती नितिन व भतीजे प्रेमनारायण के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं। देखे ग्वालियर से डिस्ट्रिक इंचार्ज पोर्टल सोनू कौसल की रिपोट 151170168
बाइट- नागेंद्र सिंह सिकरवार,सीएसपी,ग्वालियर
20250121153652949845017.mp4
20250121153801736178283.mp4
20250121153842708376780.mp4
20250121153927154446554.mp4
20250121154114844684237.mp4
20250121154151849430538.mp4