महाकुंभ शिविर में महामण्डलेश्वर स्वामी अभयानंद सरस्वती जी महराज से समर्थन की प्रार्थना करते समिति के संयोजक ज्ञानप्रकाश शुक्ल
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रयागराज। श्रीरामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रन्थ घोषित कराए जाने की मुहिम को लेकर महाकुम्भ क्षेत्र में जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। समिति के राष्ट्रीय संयोजक ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अगुवाई में स्वयंसेवकों ने श्रद्धालुओ को धार्मिक ग्रन्थ प्रदान कर नियमित पूजन अर्चन पर जोर दिया। वहीं कुम्भ क्षेत्र में शिविरों में धर्माचार्यो से भी समिति के पदाधिकारियों ने पत्रक सौंपकर अभियान को मंगलाशीष देने की प्रार्थना की। समिति के राष्ट्रीय संयोजक ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने सेक्टर बीस के वेदान्त सत्संग आश्रम शिविर में महामण्डलेश्वर स्वामी अभयानन्द सरस्वती जी महराज व सेक्टर सात में भागवताचार्य पं. देवव्रतजी महराज तथा सेक्टर बारह में स्वामी जितेन्द्र तिवारी जी महराज से मिलकर समिति के अभियान की रूपरेखा से अवगत कराया। उन्होने कहा कि श्रीरामचरितमानस एवं श्रीमदभागवतगीता तथा श्री बाल्मीकि रामायण के सनातन ग्रन्थों के अपमान पर नई भारतीय दण्ड संहिता में इसे राजद्रोह का अपराध घोषित किया जाय। वही केन्द्र सरकार श्रीरामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रन्थ घोषित करने के लिए संसद में विधेयक के जरिए कानून पारित कराये। वहीं श्रीरामचरितमानस राष्ट्रीय ग्रन्थ संरक्षा अभियान समिति की सोमवार को हुई बैठक में महाकुंभ में आकस्मिक आगजनी के तहत जनहानि न होने पर मां गंगा मईया की अनुकम्पा को नमन किया गया। अभियान में समिति के महासचिव अनिल त्रिपाठी महेश, प्रवक्ता विकास मिश्र, पीठाधीश्वर विपिन शुक्ल, दिनेश सिंह, पं. शिव नारायण शुक्ल आदि रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़