फास्ट न्यूज़ राजस्थान
बाड़मेरनेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन की शिकायत के आधार पर बाड़मेर पुलिस ने विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ जिले के शिव थाने में रविवार को मामला दर्ज हुआ, जिसको लेकर भाटी ने सोमवार को प्रतिक्रिया दी. भाटी ने कहा कि मुकदमे मेरे हौसले को पस्त नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि जनता के हक और अधिकारों के लिए हंसते-हंसते जेल जाने को तैयार हूं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वसूली जैसे आरोप लगाने वालों के खिलाफ मानहानि का दावा करवाएंगे.
सोमवार को बाड़मेर सर्किट हाउस में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि एक साल में यह तीसरा मुकदमा उनके खिलाफ दर्ज हुआ है. इसके पीछे कौन लोग हैं, यह तो आने वाला समय बताएगा. वैसे जनता बहुत समझदार है. उसे सब पता है. भाटी ने यह स्पष्ट कहा कि जनता के हक और अधिकारों के लिए हमेशा खड़े रहेंगे. उन्होंने बताया कि वे किसी भी विकास के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन विकास के नाम पर विनाश कतई स्वीकार नहीं है. यहां के लोगों को रोजगार दो, हम स्वागत करेंगे, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि यहां के लोगों के हक और अधिकारों के साथ खिलवाड़ नहीं हो.
*वसूली के आरोप लगाने वालों पर करेंगे मानहानि का केस:*
रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सीएसआर की मांग करूंगा. इसके अलावा वसूली के जो आरोप लगा रहे हैं उसे साबित करें. इसके साथ ही भाटी ने कहा कि वह इस विषय को लेकर न्यायालय की शरण में जाएंगे और ऐसे आरोप लगाने वालों के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे.
*जनता के हक के लिए हंसते-हंसते जेल जाने को तैयार:*
भाटी ने कहा कि ऐसे आरोप-प्रत्यारोप लगते रहेंगे. मैं डरने वाला नहीं हूं. जनता की बदौलत यहां तक पहुंचा हूं. उनके हक और अधिकारों के लिए मजबूती से लड़ाई लडूंगा. भाटी ने कहा कि ज्यादा जेल भेजोगे, तो जेल जाने के लिए भी तैयार हूं. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों के हक और अधिकारों के लिए जेल जाना पड़ा तो, भाटी हंसते-हंसते जेल जाने को तैयार है.