महाकुंभ नगर प्रयागराज में 19 जनवरी 2025 को माघ कृष्ण पक्ष पंचमी दिन रविवार को महाकुंभ सेक्टर 20 में श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा मे सुबह 8:00 से 9 बजे तक रुद्राभिषेक तथा 9 से 10 बजे तक मूर्धाभिषेक तथा 10 से 12 बजे तक पट्टाभिषेक सम्पन्न हुआ।पंच भगवान एवं महामुनि गुरुदेव कपिल भगवान की अर्हुति की कृपा से तचा पंच प.पू. आचार्य महामण्डलेश्वर राजगुरू निर्वाण पीठाधीश्वर विशोकानन्द भारती जी की अध्यक्षता में प. पू. आचार्य महामण्डलेश्वर राजगुरू अटल पीठाधीश्वर विश्वात्मानन्द सरस्वती जी के सान्निध्य में समस्त पूज्य महामण्डलेश्वरों की उपस्थिति में महानिर्वाणी अखाड़े के पंच परमेश्वर, श्री महंत, महंत समस्त पदाधिकारियों द्वारा मेरे शिष्य स्वामी अनन्तानन्द सरस्वती का महामण्डलेश्वर पर पर पट्टाभिषेक किया गया। रिपोर्ट - मनोज सिंह स्टेट ब्यूरो चीफ यूपी सेन्ट्रल 151008265