बयाना कस्बे की आनंद विहार कॉलोनी में स्थानीय भक्तमंडल द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का समापन हवन-यज्ञ और भव्य भंडारे के साथ हुआ। कथाव्यास मनोज कृष्ण शास्त्री के मार्गदर्शन में प्रातः काल से शुरू हुए हवन में श्रद्धालुओं ने समस्त मानवता के कल्याण के लिए आहुतियां दीं।
कथाव्यास शास्त्री जी ने हवन के महत्व को समझाते हुए बताया कि यह न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से बल्कि वैज्ञानिक रूप से भी लाभदायक है। उन्होंने कहा कि हवन से वातावरण शुद्ध होता है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
हवन के उपरांत आयोजित विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में खीर, पूए और विभिन्न प्रकार की सब्जियां प्रसाद के रूप में वितरित की गईं।