बलिया। सिकंदरपुर तहसील सभागार में स्वामित्व योजना के तहत तहसील क्षेत्र के 4187 लोगों के बीच घरौनियों का वितरण किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। घरौनी वितरण का कार्यक्रम तहसील सभागार में 10:00 से शुरू हुआ। जिसमें पांच गांवो के लोग आए हुए थे। चक्खान,चकलन्दर गाजीपाकड़,चकभड़िकरा व बनहरा गांव शामिल था।जबकि इसके पूर्व तत्कालीन एसडीएम प्रशांत कुमार नायक कार्यकाल में 3014 लोगों का घरौनी दिया गया था। कुल 164 गांवो में केवल 4187 लोगों को एसडीमम रवि कुमार के मौजूदगी में घरौनी का वितरण किया गया। यानी कुल तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों को मिलाकर 7471 लोगों को अब तक घरौनी दिया जा चुका है। वही इस मौके पर एसडीएम रवि कुमार, तहसीलदार प्रवीण कुमार सिंह, नायाब तहसीलदार सीपी यादव, राजेश भारती, कानूनगो हरेराम, उमाशंकर, लेखपाल पवन पांडे, सचिन यादव अमरनाथ, अखिलेश यादव, मुख्य कंप्यूटर ऑपरेटर रितेश सिंह सहित गांवो से आए पूर्व प्रधान संजय राय, प्रधान जयप्रकाश वर्मा आदि लोग मौजूद रहें। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक इंचार्ज डेली 151004169
