राजस्थान में बीतें दिन कई जिलों में बारिश के चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. आज (16 जनवरी) भरतपुर (Bharatpur) संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट है. बीते दिन राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य के कई हिस्से कोहरे की आगोश में है. पूर्वी राजस्थान हो या रेगिस्तान, हर इलाके में ठिठुरन महसूस की जा रही है. राज्य में सर्वाधिक तापमान दौसा में 23.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सांगरिया में 3.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही न्यूनतम तापमान भी 9 डिग्री तक रहेगा. अगले 1-2 दिन बाद तापमान में बढ़ोतरी के चलते पारा 15 डिग्री तक पहुंच सकता है.
पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में रहेगा बदलाव
नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य में मावठ के चलते अगले 4-5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है. जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभागों के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. जबकि, पूर्वानुमान के मुताबिक 17 जनवरी से मौसम फिर से शुष्क रहेगा और कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है.
कई जिलों में 10 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा
अजमेर में 16.9, भीलवाड़ा में 20.4, जयपुर में 21.2, कोटा में 20.7, सिरोही में 17.4, प्रतापगढ़ में 20.1, बाड़मेर में 24.3, जैसलमेर में 21.5, जोधपुर में 21.8, बीकानेर में 17.4, चूरू में 19.2, गंगानगर में 21.4, नागौर में 19.7 और जालोर में 19.6 डिग्री तक अधिकतम तापमान रहा. जबकि न्यूनतम तापमान की बात करें तो अजमेर, प्रतापगढ़, जयपुर, धौलपुर, डूंगरपुर और जोधपुर समेत कुछ ही हिस्सों में तापमान 10 डिग्री के पार है. जबकि अन्य जिलों में पारा 10 डिग्री से काफी नीचे गिर चुका है.
