भरतपुर- लाल बत्ती में गाड़ी निकालने पर वाहन चालक को यमराज ने रोक लिया। चित्रगुप्त ने समझाया कि ट्रैफिक रूल्स तोड़ने से जान पर आफत आ सकती है। बिना हेलमेट या सीट बेल्ट गाड़ी चलाना खतरनाक है। यह सब सोमवार को भरतपुर के बिजलीघर चौराहे पर देखने को मिला।
भरतपुर परिवहन विभाग ने अनूठे तरीके से वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। यातायात नियमों को तोड़ने वाले चालकों को यमराज और चित्रगुप्त का भेष धारण किए युवकों ने पकड़ लिया। उन्हें नियमों का पालन करने की हिदायत दी और समझाया।
आरटीओ इंस्पेक्टर ललिता सैनी ने बताया- परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों से समझाइश की जा रही है कि लोग दुपहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर चलें। अगर दो सवारियां हैं तो दोनों हेलमेट लगाएं। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें।
इस तरीके से अभियान पहले भी चलाया जा चुका है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान इस तरह के अभियान चलाये जाते हैं।