यूपी बदायूं। बिसौली विकासखंड के गांव सैंडोली में बारात घर का निर्माण कार्य चल रहा था दिन शनिवार निर्माण कार्य के दौरान बारात घर का लेंटर डालने की एक घंटा पश्चात लेंटर जमीन पर जा गिरा आसपास के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया की बारात घर के अंदर भराव पड़ा हुआ था उसकी मिट्टी में नमी होने के कारण लेंटर की जो गटर द्वारा सपोर्ट की थी वह जमीन के अंदर घुस गई इसी कारण लेंटर गिर गया ठेकेदार सुमित कुमार का कहना है कि लेंटर डालते समय ईंटों का टीमा मिट्टी के अंदर घुस गया जेई सुनील कुमार ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। बताया मटेरियल सब सही लगा हुआ था पानी आने के कारण गीली मिट्टी हो गई और शटरिंग गिर गई लेंटर का पूरा कार्य नहीं हुआ था देखे रिपोर्टिंग इंचार्ज शिव ओम की रिपोट 151082090
20250113184245731751207.mp4