उत्तराखंड उधम सिंह नगर
गदरपुर। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे उम्मीदवार अब घर-घर पहुंचकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए आशीर्वाद ले रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा सभासद प्रत्याशी रमन छाबड़ा ने अपने समर्थकों के साथ वार्ड के विभिन्न घरों में दस्तक देकर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। यहां उन्होंने अपने समर्थन में वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते बताया कि भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लोगों के लिए
बेहतर काम किया है। भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, सड़क सहित सभी मूलभूत सुविधााओं कोोकस कर आम लोगों के हित में विकास कार्य किया है। इस दौरान रमन छाबड़ा ने कहा पूरे वार्ड में जगह जगह कैमरे लगवाए जाएंगे, हरा भरा पार्क बनाया जाएगा, जगह जगह लाइट लगवाई जाएगी सहित जनता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना दिया जाएगा। बताया कि जनसंपर्क के दौरान वार्ड की जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है। अपील की है कि आने वाली 23 तारीख को भाजपा के पक्ष मे वोट देकर विजय बनाए।
रिपोर्टिंग इंचार्ज अरुण कुमार नागपाल151173860