मध्य प्रदेश अलिराजपुर । पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने नवीन सदस्यों को दिलाई शपथ। नवीन नगर/सुरक्षा समिति के सदस्यों को उनके कर्तव्य के संबंध मे बताया। दिनांक 13 जनवरी 2025 पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के नेतृत्व में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन में अलीराजपुर अनुभाग के थाना अलीराजपुर, चाँदपुर, सोण्डवा, सोरवा, कठ्ठीवाडा एवं बखतगढ के नगर व ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम उमराली रोड स्थित कलश गार्डन में आयोजित किया गया । जिसमें अनुभाग अलीराजपुर के सभी थानों के ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित हुये । उक्त कार्यक्रम में सदस्यों का स्वागत पश्चात अनुभाग के थाना प्रभारियों के द्वारा अनुभाग के ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों, संयोजको व थाना संयोजकों के बारें में अवगत कराया । उक्त कार्यक्रम में अनुभाग अलीराजपुर के समस्त थाना प्रभारी अलीराजपु सोनू सीटोले, थाना प्रभारी चांदपुर योगेन्द्र सोजतिया, थाना प्रभारी सोंडवा गोपाल परमार, थाना प्रभारी सोरवा दिलीप चंदेल तथा थाना प्रभारी कट्ठीवाड़ा सरदारसिंह सोलंकी उपस्थित रहे । ग्राम एवं नगर सुरक्षा समिति के उपस्थित सदस्यों में से श्री रिंकेश तंवर अलीराजपुर, कुँवरसिंह भलिया कट्ठीवाडा, रवि गोस्वामी अलीराजपुर एवं महेश सोण्डवा के द्वारा भी सदस्यों को संबोधित किया गया । देखे अलिराजपुर से डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ चैनल खलील मंसूरी की रिपोट
20250113175414957237287.mp4
20250113175438674681877.mp4