फास्ट न्यूज इंडिया मध्य प्रदेश अलिराजपुर । जोबट में अजुमन इजि्तमाई द्वारा फिजूल खर्ची पर रोक लगाने को लेकर अंजुमन इज्तिमाई कमेटी का दूसरा शादी सम्मेलन आयोजित आज हुआ जिसमें मध्यप्रदेश गुजरात एवं विभिन्न जिलों के 26 जोड़े का आज एक साथ निकाह हुआ, कृषि मंडी प्रांगण जोबट में अंजुमन इज्तिमाई शादी सम्मेलन को लेकर काफी दिनों से तैयारी चल रही है, जो की पूर्ण रूप से हो चुकी है। वहीं सम्मेलन के मुख्य अतिथि सांसद अनीता नागर सिंह चौहान, कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर, जोबट विधायक सेना महेश पटेल आयोजन में सम्मिलित हुए और वर वधु को अपने जीवन को खुशी से जीवन यापन करने को लेकर मंच से आशीर्वाद दिया । देखे अलिराजपुर से डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ चैनल खलील मंसूरी की रिपोट
20250113174804360147743.mp4
20250113174833997737256.mp4
20250113174900356881566.mp4
20250113174929082826242.mp4
20250113174938884457787.mp4