फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया मंगलवार का दिन विशेष है. कल मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन ग्रहों की चाल को देखते हुए कुछ राशियों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा. मेष राशि वालों का कल वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा
मेष राशि
मेष राशि के जातको के घर परिवार में खुशीयां आएंगी. किसी भूमि व मकान की खरीदारी कर सकते हैं. भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा. माताजी को किसी शारीरिक समस्या के आने से आपको भागदौड़ अधिक रहेगी. आपको बेवजह किसी बात को लेकर वाद विवाद में पढ़ने से बचना होगा. आप जल्दबाजी में कोई निर्णय न ले, नहीं तो बाद में उसके लिए आपको पछतावा होगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के मन में ईर्ष्या द्वेष की भावना बनी रहेगी, जो आपकी टेंशन को बढ़ाएगी. रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूत आएगी. प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी. आपको किसी बात को लेकर बेवजह क्रोध करने से बचना होगा. सामाजिक कार्य में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. आपको किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है. किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा. संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के चारों ओर का वातावरण आनंदमय रहेगा. आपको इसके बाद खुशखबरी सुनने को मिलेगी. आपका जीवन स्तर भी पहले से बेहतर रहेगा. आप शौक मौज की चीजों पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे. पारिवारिक समस्याओं को आप मिलकर दूर करने की कोशिश करें. आपकी संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है. बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी अच्छी स्कीम में धन लगा सकते हैं. आप अपने अच्छी सोच का कार्य क्षेत्र में लाभ उठाएंगे.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातको के रचनात्मक प्रयास बेहतर रहेंगे. आप अपने करीबियों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे. कार्यक्षेत्र में आपसी वाद विवाद लगे रहेंगे. आप अपने कामों में कोई बदलाव कर सकते हैं. जीवनसाथी की भावनाओं का आपको सम्मान करना होगा. किसी से धन उधार बहुत ही स्वच्छ विचार कर लें, क्योंकि आपको उसे उतारने में समस्या आएगी. किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलेगी. आपको किसी की कोई बात बुरी लग सकती हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए कल दिन कानूनी मामले में पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा. विदेशो से व्यापार कर रहे लोगों में सक्रियता बढ़ेगी. आपको किसी बात को लेकर बेवजह क्रोध नहीं करना है. आपको किसी परिवार के सदस्यों की ओर से आवश्यक सूचना सुनने को मिल सकती है. आपके बॉस से आपकी कहा सुनी हो सकती है, इसलिए आप वाणी की मधुरता बनाए रखें. बिजनेस कर रहे लोग किसी के साथ पार्टनरशिप ना करें.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए कल दिन सुखमय रहने वाला है. आपका कोई महत्वपूर्ण लक्ष्य पूरा होगा. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. आपको अपने परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा. कार्य क्षेत्र में आपके सहयोगी कामों में आपका पूरा साथ देंगे. आपको धन संचार को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है. आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी. कोई नए काम में आप थोड़ा सोच समझकर हाथ बढ़ाएं.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों को शासन व सता का पूरा लाभ मिलेगा. लेनदेन पहले से बेहतर रहेंगे. आपका विश्वास भरपूर रहेगा. आपको कार्य क्षेत्र में प्रमोशन मिलने से खुशी होगी. आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा. आप किसी बात को लेकर बेवजह क्रोध न करें. आपको किसी वाद विवाद की स्थिति में भी धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है. यदि किसी काम को लेकर संशय बना हुआ है, तो आप उसे बिल्कुल ना करें.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल दिन भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है आपसी सहयोग की भावना मन मे बनी रहेगी. विभिन्न योजनाओं को गति मिलेगी. उच्च शिक्षा की मार्ग प्रशस्थ होगे. पुण्य कार्यों में वृद्धि होगी. आपको छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा. उच्च शिक्षा के मार्ग पर प्रशस्थ होंगे. आप बिजनेस मे
कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. आपको किसी लक्षय को पकड़ कर चलने की आवश्यकता है.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों को किसी वाद विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है. आप अपने कामों में पूरे नीति नियम बनाए रखें और परिवार के किसी सदस्य को यदि आप कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे. स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को आप नजर अंदाज न करें. किसी से धन उधार लेने से बचे और आपको अपने विरोधियों को पहचानने की आवश्यकता है. कुछ नये संबंधों से आपको लाभ मिलेगा.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए कल दिन किसी कानूनी मामले में अच्छा रहने वाला है. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. परिवार के सदस्यों में यदि कटुता आ गई थी, तो वह भी दूर होगी. दांपत्य जीवन पहले से बेहतर रहेगा, क्योंकि जीवनसाथी आपकी बातों को समझेंगे. मित्रों के साथ आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं. किसी वाद विवाद से आपको दूर रहने की आवश्यकता है. आप चुटपुट लाभ के चक्कर में किसी बड़े नुकसान को कर सकते हैं.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन अपने कामों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा. आपको अपने डेली रूटीन को बेहतर बनाए रखना होगा और कार्य राजनीति में कार्यरत लोगों को विपक्षियों से सावधान रहना होगा. आप कार्य क्षेत्र में अनुशासन से काम करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आप किसी को धन उधार ना दें, क्योंकि उसे मिलाने में आपको समस्या आएगी और अपनी आय और व्यय का लेखा-जोखा रखें, बजट पर पूरा ध्यान दें.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों को कल कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. आपकी कला कौशल में निखार आएगा. आप अपने कामों में पुरी मेहनत से आगे बढ़ेंगे. आपको अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है. आपका मनोबल ऊंचा रहेगा. आपको एक साथ कई काम हाथ लग सकते हैं. प्रतिस्पर्धा की भावना आपके मन में बना रहेगा. विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में जीत मिलने से खुशी होगी. आप विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे