मध्य प्रदेश शिवपुरी। पिछोर के छत्रसाल कॉलेज में अखिल भारतीय युवा दिवस नवयुग विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा जी थाना प्रभारी जितेंद्र मवई मुख्य वक्ता जिला प्रमुख दीपा ओझा जी अखिल भारतीय परिषद के नगर अध्यक्ष नगर मंत्री शीशपाल सिंह लोधी आदि उपस्थित रहे इसके बाद सर्व प्रथम सरस्वती जी एवं स्वामी विवेकानंद जी का तिलक व पुष्प अर्पण कर वंदन किया इसके बाद पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा जी ने नवयुवक को संबोधित करते हुए बताया कि आजकल क्राइम मोबाइल इंटरनेट से ज्यादा फैल रहे हैं जिसमें अनजान आदमी बैंक कर्मचारी या पुलिस वाले बनाकर कॉल कर रहे हैं जिससे आप सतर्क रहें कोई अगर आपसे ओटीपी मांगता है तो आप उसको ओटीपी शेयर ना करें और अपनी पर्सनल जानकारी शेयर ना करें यदि कोई आपके पास फर्जी कॉल आता है तो आप इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन में करें जो आपकी सेवा में निरंतर है इसके बाद अखिल भारतीय द्वारा पथ संचलन निकाला गया जो छत्रसाल कॉलेज से होते हुए नई बस्ती अस्पताल रोड रेंज मार्केट डाक बंगला बस स्टैंड होते हुए छत्रसाल कॉलेज में यह पथ संचलन संपन्न हुआ। देखे पिछोर से रिपोर्टिंग इंचार्ज मैगज़ीन राजू जातव की रिपोट 151173825
20250113130402140737608.mp4
20250113130403797822161.mp4