यूपी मऊ । देवाश्रम द्वारा पिछले विभिन्न दिवसों में तीन हिंदू लावारिस शवों का अन्तिम संस्कार ढेकुलिया घाट श्मशान मऊ पर पूरे विधि विधान से किया गया l थाना कोपागंज मऊ पुलिस द्वारा पी. एम. न. 550/2024 के तहत प्राप्त कराये गए अज्ञात हिन्दू पुरुष शव को मुखाग्नि पूरे विधि विधान से देवाश्रम के प्रबंध निदेशक पी. एन. सिंह द्वारा प्रदान की गई व अंतिम संस्कार का सम्पूर्ण खर्च अल्ट्राटेक सिमेंट के सेल्स प्रोमोटर के. के. मिश्रा द्वारा सहर्ष वहन किया गया। थाना दोहरीघाट मऊ पुलिस द्वारा पी. एम. न.572/2024 के तहत प्राप्त कराये गए हिन्दू स्त्री के शव को मुखाग्नि देवाश्रम के अन्तिम संस्कार दल के जिलाध्यक्ष मऊ दया राम यादव द्वारा दी गयी एवं अन्तिम संस्कार का सम्पूर्ण खर्च यादव सिमेंट विक्रेता जूड़नपुर काठ तरांव मऊ के प्रोपरायटर कमलेश यादव द्वारा सहर्ष वहन किया गया जबकि थाना सरायखनसी मऊ पुलिस द्वारा पी. एम. न. 03/2025 के तहत प्राप्त कराये गए हिन्दू पुरुष के शव को मुखाग्नि देवाश्रम के जिला सलाहकार मऊ डा. आशुतोष राय द्वारा प्रदान की गयी जबकि अन्तिम संस्कार का सम्पूर्ण खर्च अपने पिता नागेंद्र नारायण सिंह राजपूताना दक्षिणटोला के सम्मान में विश्व हिन्दू परिषद मऊ के जिलाध्यक्ष पारसमणि सिंह 'दीपू' द्वारा सहर्ष वहन किया गया । बताते चलें कि लावारिस शव यात्रा जिला चिकित्सालय मऊ परिसर स्थित वातनूकुलित शवालय से जय शिव जय शव और राम नाम सत्य है के उद्घोष के साथ प्रारम्भ होकर देवाश्रम के अंतिम संस्कार दल के सहयोग से सर्वेश्वरी मुक्ति धाम ढेकुलीय घाट श्मशान मऊ पहुंचती है। उपरोक्त लावारिस शव यात्रा में दया राम यादव, डा. आशुतोष राय, नमो नारायण सिंह, पी. एन. सिंह, मालक यादव, राम नाथ राम, इब्राहिम, श्रीनाथ, नारद अमरेश सहित घाट संरक्षक संतोष सम्मिलित रहे । उपरोक्त तीनों लावारिस शवों का अस्थि कलश देवाश्रम द्वारा संरक्षित कर लिया गया है जो ज्ञात होने पर उनके संबंधित परिजनों को निःशुल्क सौंप दिया जायेगा । रिपोर्ट - स्टेट ब्यूरो चीफ चैनल परमात्मा नन्द सिंह 151173894