यूपी हरदोई। बिकास खंड टडियावां थाना कोतवाली मे छेत्रिय व गैर छेत्रिय हिस्ट्रीशीटर अपराधियो को बुलाकर लाइन बद्ध खडा करके जांच पड़ताल के उपरांत सभी अपराधियो को कोतवाली SHO अमित कुमार सिंह के नेतृत्व मे अपना जीवन निर्वाहन करते हुए अपराध व भ्रस्टाचार से मुक्त होकर जीवन जीने का आनंद ले नेक कार्य करे व दूसरों को नेक कार्य करने की सलाह दे अगर कही अपराध होने की संभावना भी हो तो तुरंत कोतवाली मे सूचना दे शान्ति का माहौल बनाकर जिये किसी का उत्पीड़न न करे मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन व परिजन उपस्थित रहे देखे हरदोई से थाना रिपोर्टर सरोज तिवारी की रिपोर्ट 151171104
अ
20250113093631525338128.mp4