फास्ट न्यूज़ इंडिया मध्य प्रदेश जिला उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों के क्रय विक्रय करने वाले आरोपीयों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में थाना बडनगर के थाना प्रभारी बडनगर निरी. अशोक कुमार पाटीदार व टीम के द्वारा दिनांक 21.12.2024 को वाहन चैकिंग के दौरान अवैध कार में अवैध रूप से 21 पेटी अग्रेजी शराब को छोड कर भागे 02 फरार आरोपी में से एक आरोपी को बडनगर पुलिस ने सतत अनुसंधान कर किया गिरफ्तार किया
घटना का विवरण
दिनाँक 21.12.2024 को वाहन चैकिंग के दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक GJ17N8116 को दो अज्ञात बदमाश पुलिस को देख कर मौके से कार छोड कर भाग गये थे जो पुलिस द्वारा मौके पर कार की तलाशी लेने पर कार में 21 पेटी अवैध अग्रेंजी शराब होना पाई गई जो थाना बडनगर पर अपराध क्रमांक 687/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम कर अनुसंधान के दौरान दिनाँक 11.01.2025 को फरार आरोपी में से एक आरोपी बलराम पिता रमेश सिंगाड जाति भील उम्र 28 साल नि. बागापाडा थाना बदनावर को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में आरोपी बलराम ने अपने एक अन्य साथी का नाम सीताराम पिता सुखराम भील निवासी उन्डवा का होना बताया जो अभी फरार है। गिरफ्तार आरोपी बलराम ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उक्त शराब मैने विशाल पारेता व मुकेश चोकसे की देपालपुर स्थित लायसेंसी दुकान से मैनेजेर मोहनसिंह व सेल्समैन निरंजन गुप्ता से लाना बताया गया है जिससे उक्त व्यक्तियो को प्रकरण मे आरोपी बनाया गया व जिनकी भी सलिप्तता पाई जायेगी उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम व पता
1 बलराम पिता रमेश सिंगाड उम्र 28 साल निवासी ग्राम बागापाडा जिला धार
2 सीताराम पिता सुखराम भील निवासी उन्डवा थाना पेटलावद जिला झाबुआ
3 लाईसेंसी विशाल पारेता
4 लाईसेंसी पार्टनर मुकेश चोकसे
5 मेनेजर मोहनसिंह
6 सेल्समैन- निरंजन गुप्ता
सराहनीय भूमिका उक्त प्रसंशनीय कार्य में थाना बड़नगर पुलिस टीम निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, सउनि गोवर्धनदास बैरागी, प्रआर. 1306 नरेन्द्र सिंह परिहार, प्रआर. 576 राहुल राठौर, आर. 476, रुपेश पर्ले, आर, 226 महेश मौर्य, आर. 1473 शोभित शुक्ला, सै. 649 अमर सिंह, सैं. 250 भुपेन्द्र बैरागी की सराहनीय भुमिका रही राकेश सेन डिस्टिक इंचार्ज चैनल उज्जैन 151159343