हिमाचल मंडी। सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बालीचौकी पुलिस थाना औट के अंतर्गत बालीचौकी के साथ पंजाई डोभा रोड़ के गांव पंजाई में एक टैक्सी धू-धूकर जल कर राख हो गई। गाड़ी में सवार लोगों ने तुरंत बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक एक सेवन सीटर टैक्सी से अचानक बहुत से धुआं निकले लगा। धुएं को देखकर चालक ने गाड़ी रोकी और अंदर बैठे सभी लोग एकदम से बाहर उतर गए। देखते ही देखते आग ने गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। यह घटना लगभग शनिवार शाम 5 बजे की बताई जा रही हैं । टैक्सी चालक रूपेंद्र पाल थलौट से पंजाई की तरफ आ रहा था तब इसमे आग लग गई। रत्न चंद स्टेट इंचार्ज फास्ट न्यूज इंडिया हिमाचल 151049876
