फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की असीम कृपा से दिन रविवार को समय दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक "भक्ति पर्व सत्संग "संत निरंकारी सत्संग भवन अजीत नगर निकट माँ बेल्हा देवी पुल पुरानी आबकारी सदर प्रतापगढ़ में सकुशल संपन्न हो गया। उक्त सत्संग कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक राधेश्याम मौर्य जी ने किया सत्संग कार्यक्रम का संचालन महात्मा सालिक राम मौर्य ने किया गौरतलब है कि भक्ति पर्व सत्संग आज की ही तारीख़ में एक साथ पूरे विश्व में मनाया गया प्रत्येक संगतो में लंगर प्रसाद की भी व्यवस्था की गयीं थी। जिला के संयोजक महात्मा राधे श्याम मौर्य ने अपने स्टेज विचारों में बताया कि "भक्ति पर्व "निरंकारी जगत में एक प्रमुख त्यौहार है भक्ति पर्व "का मुख्य उद्देश्य यह है कि वर्तमान सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज क़ी कृपा से "ब्रम्हज्ञान "प्राप्ति के पश्चात आत्मा का नाता प्रभु -परमात्मा से जोड़कर भक्ति पूर्वक जीवन यात्रा तय करने से है। सेवादल के भाई बहनो ने कल शाम से ही शिक्षक पंकज कौशल जी व सहायक शिक्षक उमेश चंद्र जी क़ी देख -रेख में भरपूर सेवाये किये. सत्संग में मुख्य रूप से रामानंद पाल, अजीत, विनोद, गोविन्द, विश्वनाथ, सूरज, दिग्गज, रमाकांत, आशा, उमा, मनोज, गिरिजेश, आलोक, आशीष, इत्यादि ने भरपूर सेवाये निभाई। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049