फास्ट न्यूज इंडिया राजस्थान। भरतपुर जिले के गहनौली थाना अंतर्गत गांव भैंसा मे एक विवाहिता की मौत को लेकर परिजनों में देखने को मिला आक्रोश, मृतिका के परिजनों ने बताया कि उन्होंने भरपूर दहेज के साथ एक साल पहले ये शादी की थीं,जिसके बाद ससुराल पक्ष लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहा है।इस संबंध में परिजनों ने गहनौली थाने पर मुकदमा भी दर्ज कराया है,वही परिजनों का आरोप है कि बिना कोई सूचना के उनकी बेटी को मारकर जला डाला और मौकाए वारदात से फरार हो गए। देखें रुदावल से एरिया रिपोर्टर चैनल आकाश शर्मा की रिपोर्ट 151186544
20250112173033315156104.mp4
20250112173130694241303.mp4
20250112173158109267364.mp4
20250112173208485387871.mp4