मध्य प्रदेश भिंड। सांसद भिंड दतिया लोकसभा ने रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। सांसद ने निरीक्षण के समय रेलवे स्टेशन पर भारी अनियमितताएं देखी अमृत योजना के अंतर्गत भिंड रेलवे स्टेशन पर लाखों रुपए के काम चल रहे हैं, परंतु उन्होंने रेलवे स्टेशन पर बहुत कमियां देखी और उन्होंने तुरंत भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को फोन लगाकर कहा जो भी समस्याएं ठेकेदारों को आ रही है उनका तुरंत निराकरण किया जाए। भिंड के रेलवे स्टेशन पर बहुत दिनों बाद काम हो रहा है इसलिए सांसद का बिल्कुल खुले शब्दों में कहना है की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होगा जो भी ठेकेदार अच्छा काम नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। देखे मध्य प्रदेश से स्टेट इंचार्ज चैनल सतीश शर्मा की रिपोट 151171363
20250112172046196485762.mp4
20250112172107477216176.mp4
2025011217222698582785.mp4