सोमवार का दिन विशेष है. कल लोहड़ी का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन ग्रहों की चाल को देखते हुए कुछ राशियों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा. मेष राशि वालों का कल वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा, मिथुन राशि वालों को जीवनसाथी की आपको कोई बात बुरी लगेगी
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए कल दिन आनंदमय में रहने वाला है. आप अपनी कारोबार मे कुछ नये उपकरणों को शामिल कर सकते हैं. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है. आपको वाणी व व्यवहार पर संयम रखने की आवश्यकता है. वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा. आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल दिन मेहनत भरा रहने वाला है. कार्य क्षेत्र में कामों में यदि कुछ व्यवधान आ रहे थे, तो वह भी दूर होंगे. भाइयों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. आपको किसी काम में जोखिम लेने से बचना होगा. आपको अपने व्यवसाय में कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. माता-पिता कामों में आपका पूरा साथ देंगे. आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल दिन कामकाज के लिए अच्छा रहने वाला है. करियर में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा. कार्य क्षेत्र में आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं. आपको अपने कामों को योजना बनाकर करने की आवश्यकता है. आप अपने कामो घर व बाहर तालमेल बनकर चलें. जीवनसाथी की आपको कोई बात बुरी लगेगी. आप कुछ समय मित्रों के साथ मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए कल दिन आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा. महिला मित्रों से आप थोड़ा दूरी बनाकर रखे, नहीं तो वह आपके बॉस आपकी चुगली लगा सकते हैं. आपको अपने बिजनेस में अकस्मात लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी. कोई निर्णय आप बहुत ही सोच विचार कर लें. आपको किसी पुरानी गलती से के लिए पछतावा होगा.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए कल दिन खर्चा भरा रहने वाला है. बिजनेस में भी आपको उतार-चढ़ाव बना रहेगा. आपकी कोई डील यदि पूरा होने में समस्या आ रही थी, तो आपको उसे समय रहते पूरा करना होगा. माता-पिता के आशीर्वाद से किसी नए काम में आप हाथ कलमा सकते हैं. किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी की आप योजना बनाएंगे. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आप धन उधार लेने की सोच रहे थे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए कल दिन सुखमय रहनें वाला है. आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा. आपकी कोई डील यदि लंबे समय से अटकी हुई थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है. शासन व सता का आपको पूरा लाभ मिलेगा. आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखने की आवश्यकता है. आप अपनी इन्कम को बढ़ाने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देंगे.
तुला राशि
तुला राशि के जातक को कोई एक साथ कई काम हाथ लगने से व्याकाग्रता बढेगी. आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलेगी. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होगे. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के बीच किसी बात को लेकर कोई गलतफहमी होने की संभावना है. आपको अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखना होगा. आपकी संतान किसी गलत काम में पढ़ सकती है. आपको अपने किसी पारिवारिक मामले को धैर्य रखकर सुलझाने की आवश्यकता है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल दिन सामान्य रहने वाला है. जीवनसाथी की सलाह आपके के लिए कारगर सिद्ध होगी. प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के लिए कोई गिफ्ट लेकर आ सकते हैं. आपको अपने खर्चों पर भी थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है. आपके परिवार के किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है. आपके मनमौजी स्वभाव के कारण कार्य क्षेत्र में कामों में कोई गलती होने की संभावना है.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए कल दिन लाभदायक रहने वाला है. वरिष्ठ सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. प्रॉपर्टी से संबंधित कोई मामला यदि लंबे समय से विवादित था, तो उसमें आपको जीत मिलेगी. भाई व बहनों से यदि आप कोई ही मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी. कुछ नये संपर्कों से आपको लाभ मिलेगा. आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेने की आवश्यकता है.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए कल दिन मिला जुला रहने वाला है. कार्य क्षेत्र में आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. यदि कोई मामला कानून में विवादित चल रहा है, तो आप उसमें ढील बिल्कुल ना दें. आपकी इन्कम के सोर्स बढ़ेंगे. आप अपने खर्चे आसानी से कर पाएंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. पारिवारिक समस्याओं को आप घर से बाहर न जाने दे. कार्य क्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिल सकता है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा. आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को न रखें. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को की अपने किसी साथी से किसी बात को लेकर खटपट होने की संभावना है. आपका कोई लंबे समस्या रुका हुआ काम पूरा होगा. सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी.
मीन राशि
मीन राशि के जातको के लिए कल दिन सावधान रहने के लिए रहेगा. आपको अपनी सेहत मे लापरवाही करने से बचना होगा. नौकरी में यदि आप बदलाव की योजना बना रहे थे, तो आप किसी दूसरे जगह ट्राई कर सकते हैं. आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ मौज मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे. बिजनेस में आपको अपने पिताजी का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आपकी योजनाएं फलीभूत होगी.