जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के डेहरी गांव में सहायता समूह की अध्यक्ष निर्मला देवी पर 10 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए गरीब महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई थी। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डेहरी गांव की 12 महिलाओं ने आरोप लगाया था कि निर्मला देवी जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत में आशा कार्यकर्ता हैं, ने समूह की 15 महिलाओं का लगभग 10 लाख रुपये लेकर फरार हो गईं। जब महिलाएं पैसा मांगने उनके घर गईं तो उनके पति तूफानी, पुत्र नितिन उर्फ गोलू, और पुत्री डिंपल ने गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। महिलाओं का आरोप है कि निर्मला ने बंधन बैंक से जुड़े चेतना सहायता समूह का पैसा हड़प लिया। पीड़ितों में सुषमा देवी, किरन, बाला, रंभा, नीलम और अन्य महिलाएं शामिल हैं। शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर केराकत कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। केराकत कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।