जौनपुर सिरौली गांव में शुक्रवार को एक बुजुर्ग घायल अवस्था में मिला। पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बरसठी थानाक्षेत्र के बनकट (मनापुर) गांव निवासी काशीनाथ दुबे (69) जौनपुर कचहरी गए थे। शाम को ट्रेन से जरौना स्टेशन पर उतरने के बाद वह साइकिल से घर के लिए निकले थे। सिरौली गांव के विद्यालय से आगे अपने गांव की सीमा पर सड़क के बीच खून से लथपथ गिरे पड़े थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि किसी गाड़ी से दुर्घटना होती तो सड़क पर घसीटने का निशान होता और शरीर का कपड़ा अस्त-व्यस्त मिलता। मृतक के पुत्र अशोक उर्फ बबलू ने बताया कि यह सड़क दुर्घटना नहीं लग रही है बल्कि इनके साथ किसी ने साजिश की है। थानाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि सड़क दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है। परिजनों की आशंका पर हर पहलू से जांच की जाएगी। अगर कुछ मिलेगा तो कार्रवाई की जाएगी।