फास्ट न्यूज इंडिया राजस्थान। भरतपुर जिले के रुदावल कस्बे के हनुमान मंदिर पर कुशवाह धर्मशाला में निशुल्क स्वास्थ शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का आयोजन डॉक्टर काउंट सीजर मैटी की जंयती के उपलक्ष्य में हुआ। कैंप में स्वास्थ एवम नशा मुक्ति से संबंधित निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। इस मौके पर भरतपुर वा रुदावल से पहुंची डॉक्टरों की टीम सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। देखें रुदावल से एरिया रिपोर्टर चैनल आकाश शर्मा की रिपोर्ट
20250112150303729626228.mp4
