यूपी मथुरा। स्वाट टीम एवं थाना जमुनापार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 11.01.2025 को वादी की दुकान में घुसकर तमंचा दिखाकर लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय शातिर बदमाशों से पुलिस चैंकिग के दौरान राया मथुरा रोड दिवाना कलां फाटक के पास हुयी पुलिस मुठभेड़ , दौराने मुठभेड़ दो बदमाश पिंकल व विशाल पैर में गोली लगने से घायल/ गिरफ्तार, कब्जे से लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 02 तमंचे 03 जिंदा कारतूस व 04 खोखा कारतूस व लूट की रकम 12000 में से ₹7000 बरामद किए गए तथा बदमाशों के बैग से वादी का पैन कार्ड भी बरामद किया गया । घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रवाना किया गया । देखे मथुरा से डिस्ट्रिक इंचार्ज चैनल तेज सिंह की रिपोट 151171144
20250112123839742366565.mp4
20250112123853023176536.mp4