ललितपुर-जाखलौन। बेतवा नदी के किनारे रणछोरधाम पर मकर संक्रांति से शुरू होने वाले 25वें मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं।मेला स्थल पर नौ और 108 कुंडीय यज्ञ स्थल पर बांस का मंडप बनाया जा रहा है। इन दोनों मंडपों में 117 दंपती सामूहिक रूप से यज्ञ करेंगे। 13 से 21 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में यूपी और एमपी के करीब 10 से 15 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। रणछोरधाम आश्रम स्थित बेतवा किनारे 108 कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ एवं नव कुंडीय रुद्र महायज्ञ की तैयारियां तेज हो गई हैं। बेतवा नदी पर मकर संक्रांति के स्नान को लेकर जहां साफ-सफाई चल रही है वहीं, मंदिर के आसपास अस्थायी दुकानें लगना शुरू हो गई हैं। मेला स्थल पर पेयजल के साथ श्रद्धालुओं के रुकने आदि की व्यवस्थाएं की जा रही है।
मेले के दौरान बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग : रणछोरधाम पर बिजली का संकट रहता है। मानव कल्याण समिति के प्रबंधक धीरज यादव ने बताया कि मेला के दौरान अधिकतर समय जनरेटर चलवाना होता है क्योंकि बिजली छह से आठ घंटा ही मिलती, जिससे दिक्कत का सामना करना पड़ता है।उन्होंने जिलाधिकारी से मेले के दौरान 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।