बांदा। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में किसान और महिला की सर्दी लगने से मौत हो गई। उधर, सर्दी से हालत बिगड़ने पर 14 मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पैलानी थाना क्षेत्र के खैरई गांव निवासी पंकज सिंह (18) गेहूं की फसल सींचकर लौटा था। घर के पास स्थित परचून की दुकान पर गश खाकर गिर गया। परिजन रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पैलानी थाना इंस्पेक्टर सुखराम सिंह ने बताया कि परिजन सर्दी लगने की बात कह रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया है। उधर, नरैनी कोतवाली के नसेनी गांव की शिवलली यादव (47) घर में लगे हैंडपंप के पानी से नहा रहीं थीं। तभी ठंड लगने से मौत हो गई।
नरैनी कोतवाल राममोहन राय ने बताया कि परिजन नहाने के दौरान सर्दी लगने की बात कह रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उधर, सर्दी लगने से बीमार 14 मरीज जिला अस्पताल और भर्ती कराए हैं। इनमें तिंदवारी की गोखिया (60), मर्दननाका की सायमा (17), सिविल लाइन के विराट (10), नरी के कमलेश (32), शंकर नगर के कल्लू (36), लामा गांव के जनार्दन (56), परशुराम तालाब की संगीता (40), अमलोर गांव की अनाया (3), बिलगांव के भोले (22), मटौंध गांव की वासिला (16), फूटा कुआं की रामसखी (65), गायत्री नगर गीता (50), तिंदवारी रोड निवासी श्यामा देवी (75) आदि हैं।