चित्रकूट। चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बैठक में न आने और कार्यों में रुचि न लेने पर एक लेखपाल को निलंबित कर दिया, जबकि दूसरे का वेतन रोकने के निर्देश दिए। डीएम ने चकबंदी कार्यों की समीक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित न होने पर तथा चकबंदी कार्यों में रुचि न लेने पर चकबंदी लेखपाल महेंद्र नाथ वर्मा का जनवरी माह का वेतन रोकने के लिए बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देश दिया। साथ ही चकबंदी कार्यों में रुचि न लेने पर चकबंदी लेखपाल अयोध्या प्रसाद को तत्काल निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने के लिए कहा।कहा कि जो शासन ने प्रारूप एक से नौ तक की रिपोर्ट जो मांगा है, उसको समय से भेजें। कहा कि चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय में कार्य ई-ऑफिस प्रणाली के आधार पर होना है। एडीएम न्यायिक/ उपसंचालक चकबंदी राजेश प्रसाद, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी एमएल धर्मान मौजूद रहे।