झांसी। नवाबाद थाना इलाके में सिंचाई कार्यशाला के पास बीच सड़क दोपहर दो महिलाओं के उलझने पर हंगामा खड़ा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक व्यक्ति अपनी महिला मित्र के साथ कार से उतरकर एक रेस्टोरेंट में दाखिल हो रहा था। उसी समय उसकी पत्नी वहां आ पहुंची। दोनों के बीच अवैध संबंध का शक जाहिर करते हुए महिला ने अपने पति को थप्पड़ जड़ दिया। पति की महिला मित्र ने उसे समझाने का प्रयास किया तो वह उससे उलझ गई। इससे मौके पर भीड़ जमा हो गई। बाद में सभी थाने पहुंच गए। नवाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाने में दोनों पक्षाें के बीच समझौता हो गया।