झांसी। सोशल मीडिया पर वाटर एटीएम न चलने के संबंध में वायरल पोस्ट को नगर निगम प्रशासन ने गलत बताया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्ट वायरल होने के बाद महानगर में सभी आठ वाटर एटीएम की पड़ताल कराई गई तो सभी संचालित होते मिले। अपर नगर आयुक्त मो. कमर ने बताया कि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने वाली इस योजना में वाटर एटीएम में एक का सिक्का डालने पर 200 मिलीलीटर, पांच का सिक्का डालने पर पांच लीटर पानी उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा, वाटर एटीएम कार्ड की सहायता से 10 रुपये में 20 लीटर पानी उपलब्ध कराया जाता है। निर्धारित सिक्का डाले बिना वाटर एटीएम से पानी नहीं निकलता है। कहा कि वीडियो आम जनमानस को भ्रमित करने के उद्देश्य से प्रसारित किया गया है। जनता से अपील की कि भ्रामक सूचना फैलाने और गलत संदेश देने के उद्देश्य से पोस्ट को साझा न करें।