बीएचयू में दो दिन में 2000 अभ्यर्थियों ने पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन कर दिया है। रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट (आरईटी) और आरईटी एंग्जंप्टेड दोनों कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इस बार बीएचयू में करीब 8-10 हजार पीएचडी आवेदन हो सकते हैं। खास बात ये है कि बिना नेट-जेआरएफ के भी पीएचडी के लिए सीधे प्रवेश मिल सकता है। आरईटी एंग्जंप्टेड कैटेगरी के तहत विकल्प दिया गया है। बीएचयू के कॉलेजों के शिक्षक, व्यावसायी, नौकरीपेशा, प्रोजेक्ट रिसर्चर हो या कर्मचारी हर कोई पीएचडी में आवेदन कर सकता है। आरईटी एंग्जंप्टेड कैटेगरी में कुल छह में प्रवेश लिया जाएगा। यूजीसी-जेआरएफ, सीआईएसआर-जेआरएफ, आईसीएमएआर जेआरएफ, डीबीटी-जेआरएफ, आईसीएआर एसआरएफ और डायरेक्ट एडमिशन शामिल है। 9 कैटेगरी के लोग पीएचडी में सीधे प्रवेश पा सकते हैं। बीएचयू और संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक, नॉन टीचिंग स्टाफ, एक्सटर्नल पार्ट टाइम, बीएचयू में प्रोजेक्ट रिसर्चर, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पीएचडी स्कॉलरशिप, क्वालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम में चयनित अभ्यर्थी, एमडी/एमएस-एमफिल और विदेशी छात्र फेलोशिप के तहत पीएचडी कर सकते हैं।