EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

स्टेशन पर दोस्त को पहुंचाकर लौट रहा था पुरोहित, स्कॉर्पियो की टक्कर से मौत; चालक गिरफ्तार
  • 151000002 - RASHMI TRIPATHI 0 0
    10 Jan 2025 19:40 PM



वाराणसी जिले के मंडुवाडीह थानाक्षेत्र के बनारस स्टेशन के पास सड़क हादसे में एक पुरोहित की मौत हो गई। स्टेशन के मुख्य द्वार की तरफ से दोस्त को ट्रेन में बैठाकर वापस लौट रहे कर्मकांडी पुरोहित को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मौके से भाग रहे स्कॉर्पियो चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

ट्रेन में दोस्त को बैठाकर निकला था पुरोहित
जानकारी के अनुसार मूलतः गाजीपुर निवासी कन्हैया मिश्रा (25) गायघाट में किराये पर कमरा लेकर रहते थे। अपने कन्हैया अपने दोस्त सर्वज्ञ को बनारस स्टेशन पर छोड़ने पहुंचे थे। सर्वज्ञ की प्रयागराज में कर्मकांड की परीक्षा होनी थी। कन्हैया जैसे ही दोस्त को ट्रेन में बैठा कर लौट रहे थे कि महमूरगंज की तरफ से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पहले एक स्कूटी सवार को टक्कर मारी फिर कन्हैया को टक्कर मारते हुए ककरमत्ता की तरफ निकल गई।

पीछा कर स्कॉर्पियो चालक को लोगों ने पकड़ा

स्थानीय लोगों ने पीछा कर स्कॉर्पियो चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। हालांकि काफी देर तक भेलूपुर और मंडुवाडीह पुलिस सीमा विवाद में फंसी रही। इसके बाद मंडुवाडीह थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय मौके पर पहुंचे और घायल कन्हैया को ट्रामा सेंटर भिजवाया। जहां इलाज के दौरान कन्हैया की मौत हो गई।

मां के साथ किराये पर कमरा लेकर रहता था कन्हैया
कन्हैया अपनी मां पूनम मिश्रा के साथ गायघाट में किराये पर कमरा लेकर रहता था। अमित पांडेय के साथ पूजा पाठ व कर्मकांड का कार्य करता था। कन्हैया की मौत की सूचना पाकर कई लोग मंडुवाडीह थाने पहुंच गए। स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय ने बताया कि परिजनों द्वारा मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। स्कॉर्पियो सहित चालक पुलिस हिरासत में है।
 



Subscriber

187863

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश