आगरा । हाईवे पर ईको कार की टक्कर से तेरहवीं भोज में शामिल होने जा रहे पिनाहट के गाँव कुकथरी के रहने वाले बाइक सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जौनई पुलिस चौकी के निकट की है। पिनाहट थाना क्षेत्र के गाँव कुकथरी के रहने वाले रामनिवास पुत्र रामकिशन व सुशील कुमार पुत्र बेताल सिंह जो अपनी मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के गाँव हाजी पुर में रिश्तेदारी में आयोजित तेरहवीं भोज कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे जा रहे थे। वे हाईवे पर जौनई चौकी के निकट स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे तभी ईको कार संख्या एमपी 30 सी 7758 के चालक ने कार तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। रामनिवास का दाहिना पैर टूट गया है जबकि सुशील कुमार के कमर और हाथ में चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस व राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से गंभीर घायल हुए रामनिवास को परिजन रैफर कराकर आगरा के निजी अस्पताल में ले गए। रिपोर्ट -डिस्ट्रिक इंचार्ज रामनिवास 151112186