हिमाचल मंडी। सरकारी संपत्ति को कर्मचारियों द्वारा ही नुकसान पहुंचाने का मामला उपमंडल बल्ह के अस्पताल में सामने आया है। रत्ती अस्पताल परिसर की बिल्डिंग की छत पर ही कूड़ा कचरे को आग लगा जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। जिसमें कि एक महिला और पुरुष जोकि स्वास्थ्य विभाग रत्ती अस्पताल के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। अस्पताल परिसर में स्थित एक बिल्डिंग के छत पर ही कूड़े कचरे को आग लगा रहे हैं। जिससे कि बिल्डिंग के छत को नुकसान के साथ-साथ आसपास का वातावरण भी दूषित होता नजर आ रहा है। जिस बिल्डिंग के ऊपर कूड़े कचरे को आग लगाई जा रही है, वहां पर नीचे चार कमरे हैं, जिसमें एक कमरा एंबुलेंस कर्मियों को रहने के लिए दिया गया है तथा दूसरे में कृष्णा डायग्नोस्टिक लैबोरेट्री स्थापित है तथा तीसरा कमरा अस्पताल ड्राइवर रूम तथा चौथा स्टोर रूम है। वहीं बिल्डिंग के बिल्कुल साथ 108 तथा 102 जननी सेवा एंबुलेंस के साथ साथ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की गाडिय़ां खड़ी रहती हैं। ऐसे में बिल्डिंग की छत पर आग लगाने से सीमेंट युक्त छत तो क्षतिग्रस्त होगा ही साथ में यदि आग की चिंगारी इधर-उधर चली गई तो बड़ा हादसा होने में भी देरी नही लगेगी। इस वीडियो की तहकीकात करने पर आसपास के लोगों ने बताया कि अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मचारी रोजाना शाम के समय अस्पताल की छत के ऊपर ही कूड़ा कचरा जला डालते हैं। जबकि छत के नीचे 108 कर्मियों को रहने के लिए कमरे दिए गए हैं तथा एक लैब भी स्थापित की गई है। और हर समय यहां एंबुलेंस खड़ी रहती हैं। लेकिन अस्पताल के कर्मचारी इतनी बड़ी लापरवाही को अंजाम दे रहे हैं, जिस कारण बड़ा हदसा हो सकता है। उन्होंने सरकार से सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंच रहे ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने का आग्रह किया है। इस बारे अभी-अभी पता चला है। छत पर कूड़ा कचरा आग जलाना सरासर गलत है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। रत्न चंद स्टेट इंचार्ज फास्ट न्यूज इंडिया हिमाचल 151049876