राजधानी जयपुर में मजदूरी के पैसे मांगने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. हत्यारे ने शव को एंबुलेंस में रखकर मृतक के घर भी भेज दिया और रास्ते में खुद एंबुलेंस से उतरकर फरार हो गया. इसके बाद परिजन शव को लेकर बिहार निकल गए, लेकिन अंतिम संस्कार से पहले उन्हें हत्या की आशंका हुई तो अपने ही राज्य केथाने शिकायत लेकर पहुंचे. इसके बाद बिहार से 'जीरो' एफआईआर मिलने के बाद जयपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई.