शुक्रवार को किरोड़ी लाल मीणा ने भारत आदिवासी पार्टी के विधायकों के साथ जयपुर में मुलाकात की. इस मुलाकात ने राजस्थान की राजनीति में नई चर्चा को जन्म दे दिया है.
राजस्थान में राजनीति में जल्द कुछ बड़े बदलाव होने वाले है. मकर संक्राति के बाद राजस्थान भाजपा संगठन और सरकार में बदलाव की चर्चा है. इस बीच शुक्रवार को भजनलाल सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भारत आदिवासी पार्टी के विधायकों के साथ मुलाकात कर प्रदेश में एक नई सियासी चर्चा की शुरुआत कर दी. दरअसल शुक्रवार को जयपुर में किरोड़ी लाल मीणा से भारत आदिवासी पार्टी के विधायकों ने मुलाकात की.
इस मुलाकात की कई तस्वीरें भी सामने आई है. जिसमें किरोड़ी लाल मीणा आदिवासी पार्टी के विधायकों के साथ दफ्तर में बैठे चर्चा करते नजर आ रहे हैं. किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान में भाजपा के कद्दावर नेता हैं. लेकिन बीते कुछ समय से उनकी पार्टी से नाराजगी की चर्चा रही है.
मीणा समाज के कद्दावर नेता किरोड़ी लाल मीणा की नाराजगी के बीच भारत आदिवासी पार्टी के विधायकों के साथ उनकी मुलाकात को लेकर नई चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोग आगामी समय में होने वाले बदलाव को लेकर इस मुलाकात को अहम बता रहे हैं.
माना जा रहा है कि भजनलाल कैबिनेट में होने वाले फेरबदल में कई मंत्रियों को बदला जा सकता है. कई नए चेहरे भी भजनलाल कैबिनेट में शामिल होंगे. इन सब बदलावों के बीच किरोड़ी लाल मीणा का अगला सियासी कदम क्या होगा, इसको लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं.
हालांकि किरोड़ी लाल मीणा की बाप पार्टी के विधायकों से हुई मुलाकात के बारे में आधिकारिक तौर पर केवल इतनी जानकारी दी गई कि इस मुलाकात के दौरान आदिवासी बेल्ट की विभिन्न समस्याओं को चर्चा की गई. लेकिन सियासत में कब क्या हो जाए यह कहा नहीं जा सकता.
.