गुजरात हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859 पर कॉल किया जा सकता है गुजरात नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं गुजरात प्रशासन के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है गुजरात अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है गुजरात गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है गुजरात विमान में 169 भारतीय ब्रिटेन के 53 और कनाडा का 1 नागरिक सवार था गुजरात हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है गुजरात हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो किसी की भी रूह कंपा देंगे गुजरात विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया गुजरात गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में थे सावर गुजरात 230 यात्रियों सहित 242 लोग सवार थे दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे गुजरात अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त गुजरात टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया एअर इंडिया का विमान, मच गई अफरा-तफरी
EPaper LogIn
गुजरात - हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859 पर कॉल किया जा सकता है     गुजरात - नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं     गुजरात - प्रशासन के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है     गुजरात - अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है     गुजरात - गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है     गुजरात - विमान में 169 भारतीय ब्रिटेन के 53 और कनाडा का 1 नागरिक सवार था     गुजरात - हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है     गुजरात - हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो किसी की भी रूह कंपा देंगे     गुजरात - विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया     गुजरात - गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में थे सावर     गुजरात - 230 यात्रियों सहित 242 लोग सवार थे दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे     गुजरात - अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त     गुजरात - टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया एअर इंडिया का विमान, मच गई अफरा-तफरी    
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

संयुक्त टीम को उत्साह वर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा पुरस्कृत एवं प्रशस्त्रपत्र दिए जाने की घोषणा
  • 151131881 - PIYOOSH KUMAR TIWARI 0 0
    10 Jan 2025 18:46 PM



बेनीगंज/हरदोई । कोतवाली क्षेत्र नेवादा लोचन में एक ही रात अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया था। चोरी के मामले में शिकायतकर्ता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी। इस संबंध में बेनीगंज पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी थी। मुखबिर की सूचना पर बेनीगंज पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर हुई चोरी में माल बरामद कर चोर का पर्दाफाश किया है। बता दें बीते 07 जनवरी 25 नेवादा लोचन निवासी छोटक्की पत्नी राम विलास मौर्य ने चोरी के मामले की लिखित शिकायत थाने में की थी। जिसमें बताया था कि रात में अपनी बेटी के साथ भोजन करने के बाद सामने दूसरे मकान में सो रहे थे। अज्ञात चोरों ने नए बने मकान की दीवाल फांदकर कमरे का ताला तोड़कर चोर कमरे के अंदर अंदर दाखिल हो गए। कमरे में रखी आलमारी, बक्सा, अटैची का लाक तोड़कर उसमें रखे कपड़े,बर्तन, जेवरात व हां पड़ोसी के मकान से पांच मंगल सरिया, जीनपाइप चुरा ले गए। शिकायतकर्ता छोटक्की की तहरीर पर जांच पड़ताल में जुटी बेनीगंज पुलिस को 10 जनवरी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया मुखबिर से सूचना मिली दो अभियुक्त बक्सखेड़ा नहर पुलिया के निकट खड़े हुए हैं। उप निरीक्षक फूल सिंह व गोपाल मणि मिश्रा ने मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक घायल अभियुक्त को मौक से गिरफ्तार कर लिया लेकिन एक अभियुक्त हाथ से निकल गया। गिरफ्तार अभियुक्त नाम लखपति पासी पुत्र लाल चंद्र पासी निवासी ग्राम जुटेला मजरा गोपार थाना बघौली जनपद हरदोई बताया है। अभियुक्त के कब्जे से तीन जोड़ी पायल (सफेद धातु), एक जोड़ी कुंडल (पीली धातु), एक जोड़ी कुंडल (पीली धातु) दो अदद मोबाइल फोन व 3,550 रुपए नगदी बरामद कीये है। प्रभारी ने कहा अपराध करने वाले अपराधी को किसी भी सूरत पर बक्सा नहीं जाएगा। सी.ओ. हरियावां संतोष कुमार सिंह ने बताया बेनीगंज पुलिस द्वारा चोरी का आज पर्दाफाश किया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त पर पूर्व से ही आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत थे। अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया है। इस सराहनीय कार्य को लेकर गिरफ्तार करने वाली बेनीगंज संयुक्त टीम को उत्साह वर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा पुरस्कृत एवं प्रशस्त्रपत्र दिए जाने की घोषणा की गई है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक फूल सिंह, उपनिरीक्षक गोपाल मणि मिश्रा,हेड कांस्टेबल आशीष सिंह, हेड कांस्टेबल हरसेंद्र बहादुर, हेड कांस्टेबल रामबरन यादव, कांस्टेबल बचन सिंह, कांस्टेबल अमित, कांस्टेबल सदाकांत मौजूद रहे। रिपोर्ट - थाना रिपोर्टर पियूष कुमार तिवारी 151131881



Subscriber

187327

No. of Visitors

FastMail

गुजरात - हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859 पर कॉल किया जा सकता है     गुजरात - नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं     गुजरात - प्रशासन के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है     गुजरात - अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है     गुजरात - गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है     गुजरात - विमान में 169 भारतीय ब्रिटेन के 53 और कनाडा का 1 नागरिक सवार था     गुजरात - हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है     गुजरात - हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो किसी की भी रूह कंपा देंगे     गुजरात - विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया     गुजरात - गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में थे सावर     गुजरात - 230 यात्रियों सहित 242 लोग सवार थे दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे     गुजरात - अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त     गुजरात - टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया एअर इंडिया का विमान, मच गई अफरा-तफरी