फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया भरतपुर। शहर में एक राह चलती युवती से छेड़छाड़ करना साइकिल सवार मनचले को भारी पड़ गया। युवती ने युवक का पीछा किया फिर सरेराह उसे पकड़कर जूते मारे, जिसके बाद युवक ने सभी के सामने युवती से माफी मांगी। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पीड़िता आरोपी युवक की जूतों से पिटाई करती दिखाई दे रही है। पीड़िता नंदिनी शर्मा (परिवर्तित नाम) निवासी गोपालगढ़ ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में नौकरी करती हैं तथा 8 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे पैदल अपनी ड्यूटी पर जा रही थी कि तभी केतन गेट के पास साइकिल पर एक लड़का आया और उस पर फब्तियां कसते हुए निकल गया। मैने रास्ते में एक बाइक सवार को रोका और उससे पूरी बात बताकर बाइक सवार से कहा कि मुझे साइकिल पर जा रहे लड़के का पीछा करना है। साइकिल सवार युवक का पीछाकर उसे गोवर्धन गेट पर पकड़ लिया। मेंने आरोपी की थप्पड़ों और जूतों से पिटाई कर दी तथा घटना को देख मौके पर काफी लोग इकट्ठे हो गए। पिटाई के दौरान युवक ने नंदिनी से माफी मांगी तथा कहने लगा कि मैंने कुछ नहीं कहा, मेरे से गलती हो गई। इस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने भी साइकिल सवार युवक के दो थप्पड़ लगा दिए और फिर से ऐसा नहीं करने की हिदायत दी। पीड़ित नन्दिनी ने बताया कि पिटाई करने के बाद आरोपी युवक वहां से चला गया हालांकि युवक कौन था, कहां का रहने वाला था, इसके बारे में उसे जानकारी नहीं है तथा पुलिस में भी कोई शिकायत नहीं दी है। नन्दिनी के पिता ऑटो चलाते हैं तथा मां आंगनबाड़ी में काम करती हैं। नंदिनी के दो छोटे भाई हैं, जिनमें एक एक मंदिर में सेवा करता है वहीं दूसरा पढ़ाई करता है।
![](../NEWSIMAGE/20250110175410919778801.jpg)