फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी गांव स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप रबजा घाट पर प्रशासन द्वारा बनाए गए कूड़ा घर में खड़ी इलेक्ट्रॉनिक कूड़ा गाड़ी से बैटरी और चार्जर चोरी हो गया। चोरों ने रात में ताला तोड़कर गाड़ी की लगभग ₹40,000 की बैटरी और चार्जर चुरा लिया। सुबह जब सफाई कर्मचारियों ने देखा तो उन्हें चोरी का पता चला और उन्होंने इसकी जानकारी प्रधान पति मुलायम सिंह यादव और सचिव अमित कुमार वर्मा को दी। प्रधान और सचिव ने कैथी चौकी पर चोरी की तहरीर दी। इस गांव में पुलिस चौकी होने के बाद भी चोरी की घटना होने पर यहां के लोगों ने नाराजगी जताई। चोरों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686